चमोली जिले में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, पहाड़ी से गिरे बोल्डर।

चमोली :  चमोली जिले के कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही कार गोचर के पास कमेड़ा में दुर्घटना का शिकार हो गई बताया जा रहा है कमेड़ा पार करते वक्त कार के उपर पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर गिरने लगे जिस कारण कार में बैठे लोगों की सांसे अटक गई। इससे पहले की कार सवार कुछ समझ पाते वो बड़े बड़े बोल्डरों के बीच फंस चुके थे गनीमत यह रही की किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग भी लंबे समय तक बाधित रहा।

बारिश ने पहाड़ों में तांडव मचाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों में  लैंडस्लाइड जोन एक्टिव हो गए ऐसे में पहाड़ों से लगातार बोल्डर और भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। गोचर के पास कमेड़ा भी लैंडस्लाइड जोन के अंतर्गत आता है। बारिश में अक्सर यहां भूस्खलन होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में मानसून के समय में पहाड़ों पर यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है।

ऐसे में यात्रियों को बार बार सुझाव भी दिए जाते  हैं की बारिश के मौसम में कम से कम यात्रा करें। इस समय यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है लेकिन कुछ वाहन चालक इस सुझाव को नजरंदाज कर लोगों की जान खतरे  में डालकर मनमाने तरीके से वाहन चला रहे है जिस कारण कोई न कोई हादसा होने का डर बना रहता है। हालांकि  नेशनल हाईवे अथॉरिटी लगातार हाईवे पर कार्य कर रही है और यात्रा सुचारू रूप से चले इसलिए लगातार जेसीबी से रास्ते में आ रहे मलबे को हटाने का कार्य कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!