उत्तराखंड में दुकान का उद्घाटन होने से पहले ही चोर सामान समेत दुकान ले उड़े।
कीर्तिनगर : मामला जनपद टिहरी के कीर्तिनगर का हैं यहां कुछ समय पूर्व ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौरांस के मैणो गांव निवासी सुरेंद्र सिंह जायडा पुत्र कलम जायडा अपना छोटी सी खोखा दुकान तैयार की थी जिसका उद्घाटन शुक्रवार को होना था जैसे ही सुरेंद्र अपनी दुकान का उद्घाटन करने पहुंचा तो वहां का मंजर देख वह भौंचका रह गया देखा की उसकी दुकान गायब मिली।
दरअसल चोरों ने उसकी दुकान का सामान समेत उसकी दुकान ही गायब कर दी हैं जिसके बाद सुरेंद्र ने आनन-फानन में कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर दुकान चोरी की शिकायत दर्ज करवाई अब मामले में कीर्तिनगर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है की सुरेंद्र खोखा में होटल संचालन के लिए सारा सामान भर चुका था होटल से संबंधित सामान के साथ नकदी भी रखी हुई थी जिसमें फ्रिज, क्रॉकरी, गैस, गैस चूल्हा भी रखा हुआ था दुकान का विधिवत उद्घाटन किया जाना था। जैसे ही शुक्रवार सुबह वो होटल का उद्घाटन करने पहुंचा तो वहां से पूरा खोखा ही गायब था इस संबंध में सुरेंद्र ने कीर्तिनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।