मुख्यमंत्री की रैली में जा रही स्कूल बस की ट्रक से हुई भिड़ंत, बचे समेत शिक्षक घायल।
खटीमा के चटिया फॉर्म क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री की रैली और जनसभा में शामिल होने जा रही एक निजी स्कूल बस की सीमेंट से भरे ट्रक से हुई टक्कर।
दुर्घटना के वक्त बस में लगभग 20 छात्र-छात्रा और टीचर सवार थे। टक्कर के चलते बस सड़क किनारे खेत में जा गिरी। जिस कारण बस में सवार अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
साथ ही ट्रक चालक भी घायल हुआ। जिन्हें तुरंत नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घायलों का हाल-चाल जानने नागरिक चिकित्सालय पहुंचे
और संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। चिकित्सकों के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति सामान्य है।