उतरा है राम राज्य विधायक निवास में, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पर लगा विधायक हॉस्टल बुलाकर युवाओं को पीटने का आरोप

उतरा है राम राज्य विधायक निवास में

देहरादून : मामला पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल से जुड़ा है।

पुरोला विधायक  सुर्खियों में बने हुए है, क्षेत्र के दो युवकों ने विधायक पर विधायक हॉस्टल में बुलाकर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवकों ने इस सम्बंध में नेहरू कॉलोनी पुलिस को लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, विधायक ने युवकों को नशेड़ी बताते हुए खुद की जान को खतरा बताया है।

वर्तमान में  दुर्गेश्वर लाल उत्तरकाशी जिले की पुरोला से भाजपा विधायक है, विधायक अपने ही मंत्रियों के खिलाफ धरना देने के लिए भी जाने जाते है,

अब इस पर दुर्गेश्वर  लाल पर दो युवाओं को विधायक आवास बुलाने के बाद उनकी पिटाई करने का आरोप है  युवकों ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को बताया की  विधायक के द्वारा उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल से अपनी गाड़ी में बैठाने के बाद सीधे विधायक हॉस्टल ले जाया गया।

जहां उन्हें गाड़ी से उतारकर वह जबरन अपने कमरे में ले गये। जहाँ बातचीत करते करते विधायक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

युवाओं ने विधायक पर मोबाइल छीन लेने जैसे आरोप लगाए गए हैं। नेहरू कॉलोनी चौकी में विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ दी गई तहरीर में पीड़ित कुलदीप और अतुल ने विधायक पर पहले भी धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उनके ईलाके में जल जीवन मिशन में घोटाले के एक मामले को लेकर उन्होंने विधायक से शिकायत की थी। लेकिन विधायक के इशारे पर ठेकेदार उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इधर, विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना हैं कि दोनों युवा नशेडी किस्म के हैं, ऐसे में उनको उनसे जान का खतरा बना हुआ है। विधायक ने युवाओं से मारपीट की बात को फर्जी करार दिया है। उधर, पिछले दिनों सोशल मीडिया में भी कुछ दिनों पहले दोनों युवाओं का एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें कुलदीप और अतुल नाम के इन युवाओं ने विधायक को पर आरोप लगाया था कि जल जीवन मिशन में हुए घोटाले में ठेकेदार को विधायक दुर्गेश्वर लाल का संरक्षण है। बहरहाल नेहरू कॉलोनी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!