नही बनेगा दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट, मंदिर बनने की प्रक्रिया पर लगी रोक
बीती 10 जुलाई को दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट का शिलान्यास हुआ था जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। विरोध की सुगबुगाहट तो शिलान्यास से पहले से ही शुरू हो गई थी अब शिलान्यास के बाद लोग खुल कर इसका विरोध कर रहे थे।
पूरे उत्तराखंड में इसका विरोध देखने को मिला। चारो धामों के पंडे पुरोहितों ने इसका कड़ा विरोध किया भाजपा की मजबूत कड़ी कहा जाने वाला हिंदू संगठन भी खुल कर इसका विरोध कर रहा था, प्रदेश में जगह जगह इसके विरोध में लोगों द्वारा रैली निकाली गई। कांग्रेस ने भी इसका जमकर विरोध किया और केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा भी निकाली। तमाम विरोध को देखने के बाद और प्रदेश की जनता की नाराजगी देखने के बाद सरकार ने चारो धामों के नाम पर कहीं भी मंदिर बनने से रोक लगा दी।
श्री केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने कहा की राज्य में लोगों के विरोध ओर धार्मिक भावनाओं को देखते हुए सभी ट्रस्टियों ने मिलकर केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके बाद से प्रदेश में लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ गई है।