पौड़ी में फरमान पर हुआ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज, भाजपा नेताओं ने किया बचाव।
पौड़ी में फरमान पर हुआ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज, भाजपा नेताओं ने किया बचाव।
इंद्रजीत सवाल रिपोर्टर पौड़ी
सतपुली : पौड़ी जिले के थाना सतपुली में सोमवार को स्थानीय निवासी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक बेटी दोपहर 1बजे घर से बिना बताये कहीं चली गई व किसी के द्वारा उसका अपहरण किया गया है ।
थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सतपुली में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज विवेचना म0उ0नि0 प्रियंका नेगी के सुपुर्द की गयी । विवेचक द्वारा सम्बन्धित अपहर्ता को सतपुली आम के पेड़ के पास से सकुशल बरामद किया गया । पीड़िता द्वारा अपने बयानों में बताया कि मैं सोमवार को दोपहर 1 बजे अपने घर से बिना बताये फरमान से मिलने चली गयी थी । उसके बाद मैं वापस अपने घर नहीं गयी । फरमान द्वारा पीड़िता/अपहर्ता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना बताया गया । मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम 7 बजे अभियुक्त फरमान पुत्र अनवर निवासी विकास मौहल्ला सतपुली उम्र 21 वर्ष को स्थान दंगलेश्वर मंदिर से आगे मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया । पीड़िता को बाद बयान के उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
भाजपा नेता करते रहे दोषी को बचाने की पैरवी।
सूत्रों की माने तो देर रात से भाजपा नेता विशेष समुदाय को के व्यक्ति को बचाने की कवायत करते रहे ।लेकिन जांच के उपरांत और स्थानीय लोगों की सक्रियता से थाने में दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया ।