एसएलओ के खाते से 13 करोड़ गबन करने वालों का पुलिस ने किया खुलासा, पढ़ें खबर में
कीरुद्रपुर : बीते 3 सितंबर को एक खबर फैलने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था एसपी एसएसपी से लेकर तमाम अधिकारी सकते में आ गए थे। दरअसल मामला यह हुआ था की रुद्रपुर में एसएलओ के खातों से किसी अज्ञात ने फर्जी चेकों के द्वारा लगभग 13 करोड़ों रुपयों का गबन कर दिया जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना के बाद एसएलओ, एसपी क्राइम, एसपी सिटी सहित तमाम अधिकारी बैंक में पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि रुद्रपुर के अलावा यूपी के बागपत के एसएलओ के खाते से चार करोड़ रुपये निकाले गए हैं।
जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर विभिन्न खातों में डाली गई करीब छह करोड़ रुपये की रकम को फ्रीज कर दिया है।
अब पुलिस ने जांच के बाद इस गबन का खुलासा कर दिया और और गबन करने वाले मास्टर माइंड को भी दबोच लिया है। गबन करने वाले और कोई नही बैंक में काम करने वाले मैनेजर और कैशियर निकले।
आपको बता दें पुलिस ने इंडसइंड बैंक के मैनेजर और महिला केशियार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 7.5 करोड़ रूपये की रकम को फ्रिज किया है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों ने कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बनाकर एसएलओ के सरकारी खाते से करोडो रुपये का गबन किया था। एसएलओ कोस्तुभ मिश्रा की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने जाँच के बाद बैंक मैनेजर देवेंद्र पुत्र होशियार निवासी कुंदेशवारी काशीपुर और कैशियार प्रियम सिंह पत्नी रजत निवासी आवास विकास रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने करोडो का गबन करने के बाद बैंक से इस्तीफ़ा दे दिया था। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।