सोनप्रयाग भूस्खलन, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई इतनी
रुद्रप्रयाग : देर रात सोनप्रयाग में भूस्खलन के कारण अफरा तफरी मच गई थी। भूस्खलन के दौरान कई यात्री केदारनाथ से यात्रा कर वापस लौट रहे थे इसी दौरान कई यात्री भूस्खलन की चपेट में आ गए। जिसकी सूचना एसडीआरएफ को मिली सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है हादसे में कई यात्रियों के दबे होने की सूचना मिली थी।
बरहाल एसडीआरएफ ने 5 घायलों को रेस्क्यू कर लिया है और 4 लोगों के शव बरामद हुए है। जहां सुबह तक खोजबीन के दौरान 1 शव मिला था वहीं अभी 3 और शव निकाले जा चुके है पुलिस द्वारा मृतितकों की शिनाख्त की है
मृतकों की शिनाख्त*
० दुर्गाबाई खापर पत्नी संघन लाल निवासी नेपावाली, जिला घाट, मध्य प्रदेश (उम्र 50 वर्ष)
० तितली देवी पत्नी राजेंद्र मंडल निवासी ग्राम वैदेही जिला धनवा नेपाल (उम्र 70 वर्ष)
० भारत भाई निरालाल पुत्र निरालाल पटेल निवासी ए 301 सरदार पैलेस करवाल नगर खटोदरा सूरत गुजरात (उम्र 52 वर्ष।)