राजधानी की नामी ग्रामी यूनिवर्सिटी की महिला पदाधिकारी को अश्लील वीडियो दिखा किया ब्लैकमेल
देहरादून : राजधानी देहरादून की नामी ग्रामि यूनिवर्सिटी ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में वरिष्ठ पद पर कार्यरत एक महिला अधिकारी को उसी की अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
मामला संज्ञान में आते ही यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस रावत ने क्लेमेनटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया दिया साथ ही पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अर्णव कुमार है तथा वह राजीव नगर, जिला पटना, बिहार का रहने वाला है, वर्तमान में वह शिवालिक नगर, सिडकुल, हरिद्वार में रहता है। पुलिस ने आरोपी को देहरादून में क्लेमेनटाउन क्षेत्र से ही गिरफ्तार हैं।
थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक पदाधिकारी की फोटो एक अश्लील वीडियो में जोड़कर उसे पदाधिकारी का बताया। इसके बाद उसने उन्हें बदनाम करने व दबाव बनाकर पैसे ऐंठने के लिए मॉर्फ वीडियो को वाह्ट्सएप पर प्रसारित करना शुरू कर दिया। आरोपी ने संस्थान के उच्चाधिकारी को वीडियो प्रेषित कर रुपये मांगे व लगातार वाट्सएप काल कर ब्लैकमेल किया। वह धमकी देकर समय-समय पर पैसे की मांग करता जा रहा था।
जिसके बाद क्लेमेनटाउन थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को वीडियो प्रसारित करने वाले आरोपित अर्णव कुमार (26 वर्ष) को क्लेमेनटाउन से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में संस्थान में पढ़ता था और इसके उपरांत अब वह सिडकुल स्थित एक फार्मा कंपनी में काम करने लगा। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कूटरचित वीडियो को उसने एक एप के माध्यम से तैयार किया।