देर रात पुलिस विभाग में हुए बंपर तबादले,देखें लिस्ट

रुड़की :  देर रात तीन दर्जन से भी ज्यादा उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए गए एवं उनकी योग्यता अनुसार ही उन्हें  चौकी और थानों में भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को रुड़की गंगनहर कोतवाली से साइबर सेल /एफ.एफ. यू. भेजा गया है वहीं एक बार फिर इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल को रुड़की गंग नहर कोतवाली का जिम्मा सौंपा है।

वही इंस्पेक्टर दिग्पाल कोहली को प्रभारी साइबर सेल / एफ.एफ.यू. से प्रभारी सीआईयू हरिद्वार का जिम्मा सौंपा गया है।

देखें लिस्ट …..

 आपको बता दें  फेरबदल इस बार भी आधी रात को हुआ है। कुछ दारोगा रात में चौकी प्रभारी के तौर पर सोए और अगली सुबह पैदल हो गए। जबकि कुछ दारोगा नींद खुलते ही चौकी के प्रभारी या फिर थाना कोतवाली के एसएसआई बन चुके थे। कुछ नए दारोगाओं को जिम्मेदारी दी गई है तो कुछ पुराने दारोगाओं के “पर” कतरे गए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!