उत्तराखंड : यहां महिला के मतदान से मचा हंगामा, लाठी डंडों से हुई मारपीट।

रुड़की : रुड़की के एक पोलिंग बूथ पर उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला का फर्जी वोट डालने की सूचना पर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने और एजेंट ने जांच की तो पता चला कि गांव निवासी शबाना नाम की दूसरी महिला ने अपना वोट डाला है। पांच घायलों का उपचार कराया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लाठरदेवा शेख गांव में महिला का फर्जी वोट डालने की सूचना पर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चल गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बाद में पता चला कि जिस महिला ने वोट डाला था उसका और एक ग्रामीण की पत्नी का नाम एक ही था। पुलिस ने मौके पर जाकर मामला शांत कराया, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा शेख निवासी शाकिब को किसी ग्रामीण ने बताया कि उसकी पत्नी शबाना का किसी अन्य महिला ने वोट डाल दिया है। इसकी जानकारी होने पर शाकिब मतदान केंद्र पर पहुंचे और एक पार्टी के एजेंट पर उनकी पत्नी का फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया, इसके बाद मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने और एजेंट ने जांच की तो पता चला कि गांव निवासी शबाना नाम की दूसरी महिला ने अपना वोट डाला है। शाकिब को किसी ने गलत सूचना दी है। जिस व्यक्ति पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया था उसने इसका विरोध किया, इस बात को लेकर मतदान केंद्र के बाहर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट की घटना में दानिश उर्फ गुड्डू, शाकिब तथा दूसरे पक्ष के मोहस्तसीम, नवाजिश, नौशाद घायल हो गए। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची।

फर्जी वोट डालने की अफवाह उड़ाई

झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि किसी ने फर्जी वोट डालने की अफवाह उड़ाई थी। इसके चलते विवाद हुआ था। मामला शांत करा दिया गया है। पांच घायलों का उपचार कराया गया है। इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!