मौसम अलर्ट: इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम अलर्ट : मौसम ने फिर मिजाज बदल दिया है जो मौसम कल तक शुष्क था अब फ्वान बाघ बना हुआ है। तो प्रदेश के सभी निवासियों से निवेदन है कि जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें व्यर्थ न निकले क्योंकि उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश को लेकर के चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल,पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, डिस्ट्रिक्ट में अगले तीन से चार घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें 👉 यहां बिजली विभाग के दो जेई हुए निलंबित, जानें क्या है वजह
इधर सुबह 6:00 बजे से लेकिन 9:00 बजे तक मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है।