यहां पटवारी को बंधक बनाए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची तो हुई हैरान

रुड़की :  जनपद हरिद्वार के रुड़की के मंगलौर में कोतवाली क्षेत्र के गदरजूड़ा गांव में एक पटवारी को बंधक बनाने की खबर से  हड़कंप मच गया।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजुड़ा गांव निवासी मुख्तार की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसकी 27 बीघा जमीन पत्नी बिलकिस और पुत्र फिरोज सनोवर और शाहबान के नाम होनी थी। जिसको लेकर परिजन लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। दो दिन पहले थीथकी गांव में  सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां परिजनों  द्वारा जिलाधिकारी को भी इसकी शिकायत की गई

यह भी पढ़ें 👉 इस वजह से राजकीय महाविद्यालयों के 4 असिस्टेंट प्रफेसर हुए बर्खास्त

परिजनों की शिकायत पर  जिलाधिकारी ने पटवारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार की शाम को पटवारी धर्मेंद्र कुछ कागजों को लेकर गांव में फिरोज आदि के घर पहुंचे। यहां पर दो घंटे तक पटवारी और ग्रामीणों के बीच बहस हुई। मामले में कोई हल नहीं निकला।

यह भी पढ़ें 👉 दुखद : भाजपा नेता गणेश जोशी की निकाली गई शव यात्रा, कार्यकर्ताओं ने जताया दुख

इसके बाद पटवारी ने स्वयं को बंधक बनाने की सूचना तहसील के अधिकारियों व पुलिस को दे दी। इसके बाद तहसीलदार विकास अवस्थी गांव में पहुंचे और पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद तहसीलदार पटवारी को अपने साथ लेकर चले गए। इस संबंध में तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था। पटवारी और ग्रामीणों के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में बात हुई है मारपीट का कोई मामला नहीं है, और बंधक बनाए जाने की बात झूठी थी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!