पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से 4 हफ्ते में किया जवाब तलब

नैनीताल : हाईकोर्ट  नैनीताल द्वारा पुलिस महकमे की कार्यप्रणाली तथा  उसके फलस्वरूप पुलिस कर्मियों में चल रहे तनाव के मामले में धामी सरकार से चार हफ्ते  में जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें 👉यहां देर रात रोडवेज बस और बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल


दरअसल  नारायण शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी की राज्य में पुलिस महकमे की कार्य प्रणाली खराब है। पुलिस कर्मियों के काम के घंटे तय नहीं हैं। उन्हें लंबे समय तक ड्यूटी करनी पड़ती है। न ही सप्ताह में अवकाश तय है। जिसके चलते पुलिसकर्मियों में मानसिक तनाव बना रहता है। दाखिल जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में सुनवाई हुई।

इसके फलस्वरूप पुलिस कर्मी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे हैं या उन्हें अन्य झंझावतों से जूझना पड़ रहा है। याचिका में अन्य बिंदुओं को भी उठाया गया है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!