अभिनव कुमार डीजीपी की रेस से हो सकते है बाहर, 03 नाम आए चर्चाओं में
देहरादून : पिछले लंबे समय से राज्य में पुलिस महानिदेशक पद को लेकर खींचातानी चल रही थी। महकमे में सुगबुगाहट चल रही थी की अगला महानिदेशक कौन बनेगा या फिर जो वर्तमान में है उन्हें ही मौका मिलेगा सबकी निगाहें बस अब निष्कर्ष पर टिकी थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद पर ताजपोशी के लिए यूपीएससी 1996 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुभव कुमार का नाम लगभग तय कर दिया था । लेकिन यूपीएससी बोर्ड ने अभिनव कुमार के नाम पर असहमति जताई है। बताया जा रहा है कि अभिनव कुमार का उत्तर प्रदेश कैडर होने के चलते बोर्ड ने उनके नाम पर असहमति व्यक्त की। इसी के साथ स्क्रूटनी के बाद 03 नाम राज्य सरकार को भेजे हैं और ये सभी अधिकारी उत्तराखंड कैडर के हैं। जिनमें दीपम सेठ (1995 बैच), डॉ पीवीके प्रसाद (1995 बैच) और अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच) शामिल हैं।
वर्तमान में अभिनव कुमार ही पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी कार्यवाहक के रूप में देख रहे हैं। अभिनव कुमार के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही पुलिस के मुखिया के लिए कसरत शुरू कर दी गई थी। उत्तराखंड के गृह विभाग से 07 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नति के लिए को भेजा था। पुलिस महानिदेशक पद के लिए 30 वर्ष की सेवा अनिवार्य थी, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए इसे 25 वर्ष कर दिया गया था। यदि 30 वर्ष की सेवा वाला कोई अधिकारी राज्य में मौजूद होता तो ताजपोशी का अंतिम निर्णय राज्य सरकार कर पाती। इससे कम सेवा पर अंतिम निर्णय यूपीएससी बोर्ड को लेना है।
25 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करने वाले आईपीएस अधिकारियों में दीपम सेठ (1995 बैच), डॉ पीवीके प्रसाद (1995 बैच), अभिनव कुमार (1996 बैच), अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच), वी मुरुगेशन (1997 बैच), संजय कुमार गुंज्याल (1997 बैच) और एपी अंशुमान (1998 बैच) का नाम भेजा गया। दूसरी तरफ अशोक कुमार के रिटायरमेंट के बाद 1 नवंबर 2023 को 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार सौंपा गया था और वर्तमान में वे इस पद को संभाल रहे हैं।
अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी अधिकारी हैं और उनकी ट्यूनिंग भी सरकार के साथ बेहतर है। यही कारण है कि उन्हें ही डीजीपी की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था। हालांकि, उच्च सूत्रों के हवाले से आई जानकारी पर भरोसा करें तो पुलिस मुखिया के लिए बैठाए गए अब तक के सभी समीकरण गलत साबित हो सकते हैं। साथ ही यह चर्चा भी होने लगी है कि क्या अब रेस में दीपम सेठ, डॉ पीवीके प्रसाद और अमित कुमार सिन्हा ही रह गए हैं या अभी समीकरण बदल सकते हैं।