दुखद : छुट्टी पर आए सैनिक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुई अंतिम विदाई

पिथौरागढ़ :  उत्तराखंड में सड़क हादसों का होना जैसे आम बात हो गई है  आए दिन राज्य के अलग अलग जिले से सड़क हादसों की खबरें प्राप्त होती रहती है। प्रशासन द्वारा इन सड़क हादसों को रोकने का कितना प्रयास किया जा रहा है बढ़ते सड़क हादसों के मामले आइना दिखा रहे हैं। ताजा मामला जनपद पिथौरागढ़ का है बताया जा रहा है की यहां  बीती बुधवार की श्याम को  भड़कुटिया के पास एक भीषण हादसे में बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार सैनिक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी और बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

 

हादसे में अवकाश पर आए सैनिक धर्मेंद्र बोरा (32) की मौत हो गई। धर्मेंद्र अपने पड़ोसी रवि कापड़ी (31) के साथ स्कूटी पर थे, जबकि बाइक पर नीरज खड़ायत (34) और उनकी पत्नी किरन (29) सवार थे। जोरदार टक्कर में सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां धर्मेंद्र बोरा की मौत हो गई। अन्य तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

धर्मेंद्र बोरा अपनी पत्नी और नौ महीने की बेटी के पास 21 दिन की छुट्टी पर आए थे और जल्द ही उन्हें अपनी पोस्टिंग पर लौटना था। हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। रामेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें जीआर के सैनिकों ने उन्हें अंतिम सलामी दी। पूर्व सैनिक संगठन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!