हाई वोल्टेज ने दिया झटका, कई परिवारों के टीवी, फ्रिज वाशिंग मशीन समेत फुके अन्य बिजली उपकरण।
देहरादून : राजधानी देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र में माता मंदिर रोड इलाके में कई परिवार पिछले कुछ समय से हाय वोल्टेज बिजली की वजह से काफी परेशानियों का सामना झेल रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार ऊर्जा निगम को भी की थी। लेकिन ऊर्जा निगम लापरवाह बना रहा। जिसका नतीजा यह हुआ बीती रात हाई वोल्टेज से कई लोगों के घरों में टीवी, चार्जर, वाशिंग मशीन सहित कई बिजली उपकरण फुंक गए।
आपको बता दें उपभोक्ताओं की बार-बार शिकायत के बावजूद भी ऊर्जा निगम कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा जिसका खामियाजा माता मंदिर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भरना पड़ रहा है। क्षेत्र में विगत कई दिनों से हाई वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। स्थानीय निवासी अनुज मैंदोला, आशु राणा, आशीष उनियाल ने बताया कि कई दिनों से उनके यहां बिजली की हाई वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसकी शिकायत उन्होंने ऊर्जा निगम से की थी, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पिछले कई दिनों से यहां उपभोक्ताओं के टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, फोन के चार्जर आदि फुंक रहे हैं। साथ ही लोगों को जान का खतरा बना हुआ
है।
हाई वोल्टेज की समस्या की शिकायत उन्हें नहीं मिली है। जल्द ही क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाया जाएगा। – गौरव सकलानी, अधिशासी अभियंता, सेंट्रल जोन