एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत, परिवार का रो रो कर बुरा हाल

देहरादून :  राजधानी देहरादून स्थित तिलक रोड के  डांडीपुर मोहल्ले  में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे इलाके में शोक की लहर है । बताया जा रहा है परिवार के 6 सदस्य कार में देहरादून से मुरादाबाद अपने रिश्तेदारों के घर जा थे लेकिन रास्ते मैं ही उनकी कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

मृतकों के नाम संगीता रस्तोगी और उनकी भाभी आरती रस्तोगी, संगीता का पुत्र यश रस्तोगी और आरती की पुत्री आशिका रस्तोगी है। वहीं  कार चला रहे युवक आरती का बेटा अतुल रस्तोगी और संगीता की बेटी  गुडिया गंभीर रूप से घायल है ।

 

पूरा मोहल्ला इस हादसे के बाद से गमजदा है। हादसे के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए थे। हादसे के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रस्तोगी परिवार के सदस्यों ने बताया, संगीता के पति पंकज रस्तोगी और उनके साले (संगीता के भाई) दिलीप रस्तोगी एक ही मकान में रहते थे। दोनों की अलग-अलग दुकानें हैं। पंकज रस्तोगी लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे। उनकी मौत 26 जनवरी 2022 की रात हुई थी। अभी परिवार में गम का माहौल था। रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा हुआ था कि इसी बीच दिलीप रस्तोगी को भी अचानक दिल का दौरा पड़ गया।

अपने जीजा पंकज रस्तोगी की मौत के ठीक आधे घंटे बाद ही दिलीप रस्तोगी ने भी दम तोड़ दिया। कुछ घंटों के अंतराल में ही रस्तोगी परिवार में दो चिताएं जलीं। नियति ने इस परिवार के लिए आगे ऐसा ही कुछ और रचा हुआ था। संगीता रस्तोगी का मायका मुरादाबाद में था और आरती नानकमत्ता की रहने वाली थीं। अक्सर दोनों परिवार इन रिश्तेदारियों में जाते रहते थे।

आरती के बेटे अतुल ने हादसे के बाद अपने घर पर सुबह के वक्त इस हादसे की सूचना दी। उसके बाद किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। आनन-फानन में पंकज रस्तोगी के छोटे भाई और अन्य परिवार वाले भी मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। परिवार के सदस्यों ने बताया, चारों के शवों को हरिद्वार लाया गया है। वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!