अस्पताल में ऐसा क्या हुआ की डॉक्टरों ने अपने ही अस्पताल के छात्र पर कर दिया मुकदमा।
देहरादून : घटना शुक्रवार की बताई जा रही है जहां राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के एक एमबीबीएस छात्र पर आरोप है की उसके द्वारा डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता की गई जब छात्र को सुरक्षाकर्मी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो छात्र द्वारा सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की गई
घटना के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग अग्रवाल द्वारा आरोपी छात्र के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया । शिकायत में डॉ अग्रवाल द्वारा बताया गया की कनुराज निवासी सहस्त्रधारा रोड एमबीबीएस का छात्र है। छात्र की उपस्थिति बहुत कम थी। इसके साथ ही उसका व्यवहार भी ठीक नहीं रहता था। ऐसे में शुक्रवार को उसकी ड्यूटी स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में लगाई गई। आरोप है कि कनुराज ने वहां विभागाध्यक्ष के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इसका जब उन्होंने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसका बीच बचाव करने आए एक सुरक्षाकर्मी के साथ कनुराज ने मारपीट की।
इंस्पेक्टर कोतवाली कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया जा रहा है।