बिग ब्रेकिंग : जिला पंचायत अधिवक्ता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

जिला पंचायत चुनाव  नैनीताल का मामला तुल पकड़ता जा रहा है, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर नैनीताल से आ रही है। जहां जिला पंचायत अधिवक्ता रवींद्र सिंह बिष्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा 14 तारीख को पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटना के कारण दिया है। आगे देखिए उन्होंने अपने पत्र में क्या लिखा

मैं जिला पंचायत, नैनीताल का आभारी हूँ कि मुझे 20 वर्षों से अधिक समय तक जिला पंचायत की ओर से माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल तथा उत्तराखण्ड लोक सेवाएँ अधिकरण, नैनीताल पीठ के समक्ष वादों का संचालन करने का अवसर प्रदान किया गया।

परंतु दिनांक 14.08.2025 को मतदान केंद्र परिसर से मतदान के समय, खतरनाक हथियारों से लैस दर्जनों व्यक्तियों द्वारा पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से जिला पंचायत के पाँच निर्वाचित सदस्यों का अपहरण कर लिया गया। इस घटना के समय पुलिसकर्मियों ने अपहृत सदस्यों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। उक्त घटना ने आम जनता में भय का वातावरण उत्पन्न कर दिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव को प्रभावित किया।

 

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण मैं अपने को विवश पाता हूँ और तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत, नैनीताल के अधिवक्ता पद से स्वयं को कार्यमुक्त करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!