BIG BREAKING : हलद्वानी से हटाया गया कर्फ्यू, जारी हुए आदेश।

हलद्वानी–  हलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बीते 8 फरवरी को हिंसात्मक घटना के बाद डीएम वंदना सिंह द्वारा कर्फ्यू  लगा दिया गया जिसे मंगलवार को हटा दिया गया है । मंगलवार तकरीबन सुबह 5 बजे आदेश के बाद कर्फ्यू हटा दिया गया है।

कार्यालय के आदेश संख्या 1020 (03) (04)/20-न्या. सहा./2024, दिनाँक 08-02-2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर कार्रवाई हुई थी जिसके विरोध में विशेष समुदाय के लोगों ने  पथराव शुरू कर दिया और देखते देखते  विरोध ने प्रचंड रूप ले लिया और भीड़ हिंसात्मक हो गई जिसके बाद  कानून व्यस्था सामान्य रखने के लिए वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया। आदेशा अनुसार सीआर.पी.सी. की धारा-144 के अन्तर्गत हल्द्वानी स्थित वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत कर्फ्यू (Curfew) की उद्घोषणा की गई थी

तथा आदेश संख्या 1020 (06)/20-न्या. सहा. /2024, दिनाँक 10-02-2024 के द्वारा अन्य क्षेत्रों में शिथिलता प्रदान करते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया था, तत्पश्चात् क्रमिक रूप से वस्तुस्थिति देखते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में शिथिलता प्रदान की गयी। चूंकि मेरा समाधान हो चुका है कि वर्तमान परिस्थितियों में अब वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत कर्फ्यू (Curfew) की आवश्यकता नहीं है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!