पहले लगा युवती को गुलदार ले गया, छानबीन पर पता चला युवती को दिलदार ले गया।

नैनीताल : जनपद नैनीताल के बगड़ गांव  से एक गजब का मामला सामने आया है। यहां गांव युवती के खेत से गायब होने के बाद खबर खबर फैल गई थी कि युवती को गुलदार उठा कर ले गया। जिसके बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहोल बन गया था। लेकिन जब छान बीन हुई तो पता चला की युवती को गुलदार नही बल्कि दिलदार ले गया।

दरअसल  नैनीताल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर, बगड़ गांव की रहने वाली लगभग  22 वर्षीय युवती  सुमन तकरीबन 5 बजे अपने खेत में गई थी जब वह लंबे समय तक बापिस नहीं लौटी तो युवती के परिजन और गांव वाले चिंतित होने लगे और युवती को ढूढने निकल गए। जब वो लोग खेत में पहुंचे तो वहां उन्हें युवती के फटे कपड़े कर अन्य सामान जमीन पर पड़ा मिला जिससे उन्हें लगा की युवती को गुलदार उठा कर ले गया। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और दहशत का माहोल बन गया। गांव वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस ओर वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची औ खोजबीन करने लगीं, जांच में वनविभाग की टीम को युवती  के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला, जिससे ऐसा लग रहा था कि कोई हिंसक वन्यजीव उसे उठाकर ले गया । हालातों को देखते हुए वन विभाग ने घटना को संदिग्ध माना, क्योंकि उन्हें खून का एक कतरा भी कपड़ों या घटनास्थल से नहीं मिला। मोबाइल उसके कवर से गायब था और कोई घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं था। केवल हिंसक वन्यजीव के ले जाने की सूचना थी। बावजूद इसके, डी.एफ.ओ.के निर्देशों पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की एक टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोजबीन में जुट गई थी। अगली  दोपहर तक भी  उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ।

लेकिन अब मिली सूचना ने सबके होश उड़ दिए जिस युवती को  पुलिस ओर वनविभाग की टीम को मिलाकर लगभग 100  लोग मिल कर भारी बारिश में ढूंढ रहे थे। वह नैनीताल के एक होटल में धर्मविशेष के एक लड़के के साथ पाई गई जिसके बाद पूरे इलाके में माहोल गरमा गया।

मामले के संवेदनशील होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और मल्लीताल कोतवाली ले आई। पुलिस  ने दोनों से अलग अलग पूछताछ कर की।  दोनों ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 5 वर्षों से दोस्त हैं।

क्षेत्र में भारी बरसात के बावजूद कोतवाली में लोगों की देर रात तक भीड़ लगी हुई थी। जहां कल रात युवती की तलाश में 100 से भी अधिक लोग जंगल की खाक छान रहे थे वही आज रात युवती के कारनामे देखकर इतनी ही संख्या में कोतवाली में एकत्र है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!