हेलमेट है पर घर में, यातायात के नियमों का सरेआम उल्लंघन करते लोग
देहरादून : उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लिए सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे है। जिसको लेकर लगातार पुलिस रैलियां भी निकालती है और राज्य में रहने वाले लोगों से भी अपील करती है कि कृपया यातायात के नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाएं न हों और आप जुर्माना देने से भी बच सको।
लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ही ऐसी कई जगह हैं जहां नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग धड़ल्ले से बेपरवाह होकर दुपहिया वाहनों में सड़कों पर घूम रहे है। न इन्हें यातायात के नियमों की परवाह है न अपनी जान की कीमत की ओर न दूसरे के जान की। जबकि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए है कि उत्तराखंड में दुपहिया वाहन में डबल हेलमेट अनिवार्य होगा लेकिन यहां डबल तो दूर की बात लोगों ने हेलमेट ही नहीं पहने है।
देहरादून के डोईवाला चौक में लोग बेखौफ होकर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे हैं। यही हाल देहरादून के अन्य स्थानों का भी है जहां जनता यातायात के नियमों का मजाक उड़ाते हुए दिखाई देती है। यह सरासर सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देने जैसा हो गया है। पुलिस द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे है परन्तु जनता जागरूक के बावजूद नियमों को ठेंगा दिखाते हुए कानून का उल्लंघन करती नजर आ रही है।
जब तक जनता स्वयंम जागरूक नहीं होगी तब तक पुलिस के द्वारा तथा प्रशाशन के सारे निर्देश ओर प्रयास विफल ही रहेंगे। ऐसे में लापरवाही के साथ साथ वाहन चलाने वाले चालक अपने साथ साथ दूसरे के लिए भी मुसीबत बन सकते है।
ऐसे में पुलिस को अब चाहिए कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।