Dehradun: ग्वालदम–तपोवन–थराली–देवाल–वाॅण–घुनी–रामणी मोटर मार्ग को लेकर एक बार फिर क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है। पिछले वर्ष उत्तराखण्ड सरकार ने यह मार्ग BRO द्वारा निर्माण कराने के लिए केंद्र से मांग की थी, जिस पर 936 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था। सड़क की कुल दूरी 99.4 किमी तय की गई थी, और क्षेत्रवासियों में इसे लेकर काफी उत्साह था।













Leave a Reply