विकासनगर में बरसाती नाले में बही कार, चालक की अटकी जान, सेलाकुई में तीन युवकों का रेस्क्यू

विकासनगर: उत्तराखंड में बारिश से नदी नाले और गदेरे उफान पर हैं. विकासनगर क्षेत्र में भी बरसाती नाले का रौद्र रूप देखने को मिला है. जहां कटापत्थर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नरो नाला उफान पर आ गया. जिसको पार करने के चक्कर में एक कार सवार की जान आफत में आ गई. चालक ने कार को नाले में तो उतार दी, लेकिन वो बहने लग गई. देखते ही देखते कार बह गई. गनीमत रही कि कार चालक को बचा लिया गया. उधर सेलाकुई क्षेत्र में भी बरसाती नाले में फंसे तीन युवकों का रेस्क्यू किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कार सवार कटापत्थर से विकासनगर की ओर जा रहा था. पहाड़ों में बारिश होने की वजह से नरो नाला उफान पर था, लेकिन कार चालक जल्दबाजी कर बैठा और नाले में कार उतार दी, लेकिन कार बरसाती नाले के तेज बहाव में आकर खाले की ओर बह गई. जो नीचे जाकर फंस गई. जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. आनन फानन में ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर कार सवार को बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच पाई.

विकासनगर के सेलाकुई क्षेत्र में कैंची वाला के पास बरसाती नाले में फंसे तीन युवकों को एसडीआरएफ ने सकुशल निकाला है. दरअसल, रात के समय देहरादून से एसडीआरएफ टीम को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि सेलाकुई के पास कैंची वाला क्षेत्र में कुछ युवक बरसाती नाले के तेज बहाव में फंसे हुए हैं. जिसमें रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की जरूरत है.

यह सूचना मिलते ही डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीम सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. जब एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो कैंची वाला क्षेत्र में तीन युवक बरसाती नाले के बीच में फंसे हुए मिले. जिस पर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

 

वहीं, तीनों युवकों को राफ्ट की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया. जिसके बाद एसडीआरएफ के जवानों ने उन्हें जिला पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान नदी नालों से दूर रहें. सूखे नाले भी उफान पर आ सकते हैं. ऐसे में इनसे दूरी बनाएं और नदी, तालाबों में नहाने से बचें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!