नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी की शारदा मार्केट में दुकानों के अवैध निर्माण मामले में जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में जिला विकास प्राधिकरण के एई (सहायक अभियंता) और जेई (जूनियर इंजीनियर) को नैनीताल मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. फिलहाल पूरे मामले में अभी भी जांच चल रही है.
जानिए पहले पूरा मामला: आरोप है कि हल्द्वानी में नैनीताल रोड चौड़ीकरण की आड़ में शारदा मार्केट में मौजूद एक होटल को मॉल में तब्दील कर दिया गया. आरोप है कि यहां नजूल भूमि पर 78 दुकानें बना दी गई. बताया जा रहा है कि दुकानों को बनाने के लिए न तो अनुमति ली गई और न ही कोई नक्शा पास कराया गया
बता दें कि बीते दिनों स्थानीय पार्षद ने ये मामला उठाया तो आनन-फानन में संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालान किया गया, लेकिन कारोबारी ने कोई काम नहीं रोका. इसके बाद जिला विकास प्राधिकरण ने सभी निर्माणाधीन दुकानों को अवैध बताते हुए उन्हें तोड़ दिया.
तब सिटी मजिस्ट्रेट और जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गोपाल चौहान ने बताया था कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान कुछ दुकानें बनाए जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन कारोबारी ने मानकों से अलग जाकर अतिक्रमण किया था, जिसे आज तोड़ दिया गया है.
24 जुलाई को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि हल्द्वानी प्राधिकरण के एई अभिषेक कुमार और जेई आशुतोष पर कार्रवाई की गई है. दोनों अधिकारियों को नैनीताल कार्यालय से अटैच कर दिया गया है. साथ ही कारोबारी पर भी कार्रवाई की जा रही है.
कारोबारी को भी भेजा गया नोटिस: उन्होंने बताया कि फिलहाल कारोबारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. इसके अलावा मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे मामले में कार्रवाई की जाएगी. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
सवाल नजूल भूमि पर कैसे बनी इतनी सारी दुकाने: बता दें कि इस मामले में प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि कैसे नजूल भूमि पर करीब 78 दुकानें बन गई और विभागीय अधिकारियों को पता भी नहीं चला.
Leave a Reply