मेहलचोरी (गैरसैंण)- (28 अक्टूबर 2025)बीएसएफ में तैनात गैरसैंण विकास खंड के सिलंगा गांव निवासी दौलत सिंह नेगी, (53 वर्ष) का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उपचार के दौरान हुआ आकस्मिक निधन।
दौलत सिंह नेगी के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर, मेहलचोरी के मेगड़ घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ हुआ बीएसएफ जवान दौलत सिंह नेगी का अंतिम संस्कार। 68 बीएसएफ आयानगर भुज (गुजरात) में तैनात थे दौलत सिंह नेगी।













Leave a Reply