*शहीद हवलदार ध्यान सिंह नेगी राजकीय इण्टर कॉलेज गड़िगांव में बच्चों को किया गया सम्मानित*:-
शहीद हवलदार ध्यान सिंह नेगी राजकीय इण्टर कॉलेज गड़िगांव विकास खण्ड पाबौ जिला पौड़ी गढ़वाल में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय में कार्यरत श्री पूरण सिंह नेगी परिचारक के पद पर 28 सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत हुए इस अवसर पर शाहिद ध्यान सिंह नेगी, शौर्य चक्र मरणोपरांत के सुपुत्रों राकेश नेगी समाज सेवी, डबल सिंह व मनीष नेगी द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान को प्रशंसा पत्र, ट्राफी व क्रमशः 8 हजार, 5 हजार, व 2 हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री गबर सिंह नेगी मुख्य अतिथि, श्री जयपाल सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि एवं शीशपाल सिंह राणा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकांत दुतपुड़ी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।













Leave a Reply