पौड़ी: कोटद्वार शहर में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक बेकरी पर बासी और खराब पेटीज बेचने का आरोप लगा है. एक ग्राहक ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बीते शाम अपने घर के लिए बेकरी से पेटीज खरीदी थी. घर पहुंचने पर बच्चों ने जैसे ही पेटीज खाई, उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें उल्टियां होने लगी. संदेह होने पर जब पेटीज को चेक किया गया तो वो पूरी तरह से खराब और बदबूदार पाई गई.
गुस्से में तमतमाते हुए बेकरी पहुंचा ग्राहक: बच्चों की तबीयत बिगड़ने से आक्रोशित ग्राहक तत्काल बेकरी पहुंचा और शिकायत की. जिस पर बेकरी मालिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बाकी पेटीज को खोलकर देखा, जिनमें से कुछ अन्य पेटीज भी खराब पाई गईं. ग्राहक का कहना था कि खाद्य सामग्री इंसान तो क्या जानवर के खाने लायक भी नहीं थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बेकरी मालिक ने अपनी गलती स्वीकारी और ग्राहक से माफी मांगी. इसके अलावा भुगतान की गई राशि भी वापस कर दी. वहीं, मामले में बेकरी संचालक ने अपनी सफाई भी दी. जिसमें उन्होंने गर्मी के मौसम का हवाला दिया.
एक ग्राहक हमारी दुकान से पेटीज ले गया था, जिसमें फफूंदी लगी हुई थी. जैसे ही उसने हमें इसकी जानकारी दी, हमने तत्काल ही दुकान में रखी सारी पेटीज नष्ट कर दी. गर्मी का मौसम है और आलू एक ऐसी चीज है, जो जल्दी खराब हो जाता है. हमने ग्राहक के सामने ही सारी पेटीज फेंक दीं. उनके पैसे वापस लौटाए और उनसे माफी भी मांगी
वहीं, स्थानीय लोग इस घटना के बाद खासे आक्रोशित हैं और इसे गंभीर मामला बता रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से संबंधित बेकरी समेत अन्य दुकानों की नियमित जांच की मांग की है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और खाद्य निरीक्षण टीम से इस तरह की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखने की अपील भी की.
Leave a Reply