ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री के निर्देशों का असर, घंटाघर क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्त

देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशभर में सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमणमुक्त किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन देहरादून की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रशासन की टीम ने शहर के प्रमुख क्षेत्र घंटाघर के समीप स्थित एचएनबी कॉम्प्लेक्स, एमडीए एरिया में सरकारी भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त स्थान पर लंबे समय से सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित मजार मौजूद थी। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में संबंधित पक्ष को विधिवत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया गया था, लेकिन निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

इसके बाद प्रशासन ने कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध संरचना को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी अतिक्रमण के विरुद्ध इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अवैध कब्जे हटाएं, अन्यथा नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!