देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने बिधौली प्रेमनगर में रात में वाहन में हुडदंग करने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया. तीनों बिघोली स्थित यूनिवर्सिटी के बीटेक के स्टूडेंट हैं और पढ़ाई करने लिए हरियाणा और पटना से आए हैं. पुलिस ने छात्रों की परिजनों की मौजदूगी में काउंसलिंग कराई और संबंधित यूनिवर्सिटी को तीनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है. साथ ही पीजी मालिक पर छात्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
बता दें कि देहरादून में बाहरी राज्यों से बड़ी तादाद में छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए आते हैं. लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ युवक शहर में हुड़दंग करते अक्सर मिल जाते हैं. ऐसे छात्रों पर लगाम लगाने और पूरे जनपद में यूनिवर्सिटी, कॉलेजों को ड्रग्स फ्री कैम्पस बनाने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिए हैं. साथ ही अभियान के अन्तर्गत कानून का उल्लंघन करने वाले और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल छात्र व छात्राओं पर नजर रखते के निर्देश दिए हैं. साथ ही लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई व काउंसलिंग कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
थाना प्रेमनगर प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि अभियान के तहत बीती रात 3 छात्रों 19 वर्षीय पारस निवासी जनपद यमुनानगर, हरियाणा, 20 वर्षीय अंकुश कुमार निवासी पटना और 20 वर्षीय मंदीप निवासी करनाल को कार से हुडदंग करने पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना में प्रयोग वाहन को सीज किया गया है. पूछताछ पर 2 छात्रों के हरियाणा और एक छात्र का पटना से होने और बिधौली क्षेत्र स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के सम्बंध में बताया गया. साथ ही छात्रों के परिजनों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई गई. साथ ही तीनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सम्बन्धित यूनिवर्सिटी को रिपोर्ट भेजी है. संबंधित पीजी संचालक द्वारा अपने यहां रहने वाले छात्रों का सत्यापन ना कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई कर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
Leave a Reply