Nainital/Haldwani: दिल्ली में हुए लालकिला बम धमाके की जांच अब उत्तराखंड तक पहुंच चुकी है। जांच एजेंसियों ने शुक्रवार को नैनीताल और हल्द्वानी में छापेमारी करते हुए मस्जिदों से जुड़े दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। इनमें तल्लीताल, नैनीताल के मौलाना मोहम्मद नईम और हल्द्वानी के इमाम मोहम्मद असीम कासमी शामिल हैं।












Leave a Reply