रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के रामपुर रोड स्थित एक फार्म के खंडहर पड़े घर में अधेड़ की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शव के पास से कुछ पैसे, मोबाइल और गमछा मिला है। मृतक की पहचान रम्पुरा वार्ड-22 निवासी मलखान (45)पुत्र भीमसेन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।प्रीत विहार फाजलपुर महरौला से सटा हुआ एक फार्म हाउस है। इसका स्वामी विदेश में रहता है और फार्म की देखरेख मैनेजर हाकिम अली करता है। वहीं मजदूरों का परिवार भी फार्म हाउस के पास रहता है। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस में काम करने वाले एक मजदूर की पत्नी सुनीता अपनी बकरी बांधने के लिए खंडहर के पास झाड़ियों में गई थी। खंडहर के पास से सुनीता को मोबाइल की घंटी बजते हुए सुनाई दी। जब वह वहां पहुंची तो एक अधेड़ की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इसकी सूचना महिला ने अपने पति को दी। मजदूर ने मैनेजर हाकिम अली को मामले की जानकारी दी। मैनेजर की सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई केसी आर्या, एसएसआई अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। शव के पास से मोबाइल फोन, गमछा और अन्य सामान बरामद किए गए। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इधर, सोशल मीडिया पर मोबाइल फोन की स्क्रीन पर मृतक की बेटी का फोटो दिखाई देने के बाद किसी ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। इससे मृतक की पहचान मूल निवासी कैथल चंदौसी उत्तरप्रदेश का थाै। परिजनों के मुताबिक, लखनऊ में काम करता था और बुधवार को ही रुद्रपुर अपनी बेटी से मिलने आया था। सीओ सिटी ने बताया कि सिर और मुंह पर ईंट और पत्थर से वार कर हत्या की गई है।पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और परिवार से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतक मलखान के परिवार का फोन आया था। तुरंत पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचकर परिवार को ढांढ़स दिया और चौकी इंचार्ज से पंचनामा की प्रक्रिया करने को कहा।
ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में अधेड़ की पत्थरों से कुचलकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस टीमें मैन्युअल और सर्विलांस के जरिए हत्याकांड की जांच में जुटी हैं।
फार्म के खंडहर में पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला मलखान, मोबाइल की घंटी बजने से खुला राज













Leave a Reply