धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी के कारण एटीएम लूट की घटना से पहले ही चोरों को किस तरह से पकड़ लिया गया. इसका वीडियो अब पुलिस ने साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस गश्त के दौरान नशेड़ी एटीएम लूट के आरोपियों को पकड़ा है.
दरअसल, रविवार देर रात गश्त करती हुई पुलिस दादूबाग की तरफ आ रही थी. तभी पीएनबी ATM के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया. पुलिस को बाहर एक आई-20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी दिखी. ATM का शटर बाहर से बंद था. इसके बाद भी अन्दर से आवाज आ रही थी.
पुलिस टीम ने खटपट की आवाज सुनी. जिसके बाद पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया. अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया. जिसके बाद एटीएम के अंदर दो व्यक्ति निकले. इन लोगों ने आधा ATM गैस कटर से काट लिया था. अदंर धुआं फैला हुआ था।
हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया आरोपी नशे के आदी हैं. ये ATM लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे. इन्होंने ATM काटने का तरीकी यू ट्यूब से सीखा. इसके लिए इन्होंने दो-तीन दिन पहले रेकी की थी. रविवार देर रात योजना को अंजाम देने के लिए आये थे. एसएसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी की पहचान कार्तिक राणा पुत्र राजेन्द्र राणा निवासी विकासनगर सेक्टर 29 पानीपत हरियाणा, धीरज पुत्र जयपाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव कॉलोनी हांसी रोड़ करनाल हरियाणा के रूप में हुई है.
Leave a Reply