शहर में वन्यजीव का खतरा, लोग घरों में कैद होने को मजबूर

अल्मोड़ा।  अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के जोशी खोला और थपलिया इलाकों में पिछले दो–तीन दिनों से तेंदुए की लगातार सक्रियता से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुए को कई बार रिहायशी इलाकों के आसपास घूमते हुए देखा गया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जिससे दहशत और बढ़ गई है।

पार्षद ने वन विभाग से की त्वरित कार्रवाई की मांग

गांधी पार्क वार्ड के पार्षद एडवोकेट दीपक कुमार जोशी ने इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे को जानकारी दी। सूचना मिलते ही संजय पाण्डे ने वन विभाग के अधिकारियों से तत्काल संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया।

उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से प्रभावित क्षेत्रों में

  • नियमित गश्त बढ़ाने
  • पुलिस के माध्यम से मुनादी कराने
  • तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने
    की मांग की।

वन विभाग ने दिए गश्त बढ़ाने के निर्देश

प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रात्रि के समय वन विभाग की टीम द्वारा प्रभावित इलाकों में विशेष गश्त की जाएगी। साथ ही तेंदुए की गतिविधियों का आकलन करने के बाद पिंजरा लगाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील

पार्षद एड. दीपक कुमार जोशी और सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने संयुक्त रूप से क्षेत्रवासियों से अपील की है कि

  • रात्रि में अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें
  • बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष नजर रखें
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या पुलिस को दें

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित और ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!