देहरादून (उत्तराखंड)। राजधानी देहरादून के मियावाला फ्लाईओवर पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब फ्लाईओवर पर खड़े एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठता देख राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना सिटी कंट्रोल रूम को दी।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची और एक डिलीवरी होज पाइप की सहायता से आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों की त्वरित और सटीक कार्रवाई के चलते आग को आसपास के वाहनों और संरचनाओं तक फैलने से पहले ही बुझा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, आग लगने के कारण ट्रक को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। फायर विभाग और संबंधित एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।
फायर विभाग के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और फ्लाईओवर पर यातायात सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।













Leave a Reply