देहरादून।
देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) सहित श्री गुरु राम राय (एसजीआरआर) समूह के समस्त शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति, राष्ट्र गौरव और भारतीय संविधान के प्रति आस्था का भव्य उत्सव देखने को मिला। इस अवसर पर दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज, एसजीआरआर विश्वविद्यालय तथा एसजीआरआर समूह के विभिन्न संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान, अनुशासन और गरिमा के साथ फहराया गया।
श्री दरबार साहिब में ससम्मान फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
श्री दरबार साहिब परिसर में सज्जादे गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपने संदेश में उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और भारतीय मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान करते हुए संविधान के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में अनुशासित परेड और राष्ट्रभक्ति का संदेश
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. (डॉ.) के. प्रतापन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कंटिनजेंट तथा 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राओं की सुसंगठित परेड ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया और युवाओं की राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. (डॉ.) के. प्रतापन ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि संविधान की आत्मा को समझने और राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लेने का अवसर है। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान देने वाले संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों की सराहना करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
उत्कृष्ट कैडेट्स सम्मानित
समारोह के दौरान उत्कृष्ट योगदान के लिए एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर आकृति रावत, अंडर ऑफिसर निधि सोग्रवाल, अंडर ऑफिसर आदित्य पटवाल तथा सार्जेंट प्रियंका को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संविधान के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने सभी को संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने और राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान राष्ट्र की नींव होते हैं, जहां से जिम्मेदार, संस्कारित और राष्ट्रभक्त नागरिकों का निर्माण होता है।
देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान देशभक्ति गीतों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अनुशासित वातावरण के बीच राष्ट्रप्रेम की भावना चरम पर रही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।













Leave a Reply