देहरादून: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां में नशा उन्मूलन पर युवा संवाद

देहरादून: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां में नशा उन्मूलन पर युवा संवाद

नशा मुक्त युवा, विकसित भारत का भविष्य- ललित जोशी

संस्कारित व सशक्त बालिकाएँ ही मजबूत राष्ट्र की नींव- ललित जोशी

देहरादून स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अजबपुर कलां में मंगलवार को सजग इंडिया, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड एवं उत्तराखण्ड पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालयों में चल रहे निरंतर नशा उन्मूलन एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम युवा संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें संस्कारवान, आत्मनिर्भर, मानसिक रूप से सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के सदस्य ललित जोशी ने छात्राओं से संवाद स्थापित किया और नशे के सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा न केवल शरीर को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि व्यक्ति की सोच, आत्मसम्मान, निर्णय क्षमता और भविष्य को भी धीरे-धीरे कमजोर कर देता है।

ललित जोशी ने कहा कि जिस समाज की बेटियाँ शिक्षित, सजग और संस्कारयुक्त होती हैं, वही समाज सशक्त बनता है। उन्होंने बताया कि आज कुछ विदेशी शक्तियाँ योजनाबद्ध तरीके से युवाओं को नशे की गिरफ्त में लेकर उन्हें उनके लक्ष्य और कर्तव्यों से भटकाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध नशे का कारोबार आतंकवाद की फंडिंग का बड़ा माध्यम है और नशे की लत में पड़कर युवा अनजाने में राष्ट्रविरोधी शक्तियों को मजबूत कर देते हैं।

उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अपने पारिवारिक संस्कारों, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिक आदर्शों को जीवन का आधार बनाएँ। माता-पिता का सम्मान, आत्मसंयम और अनुशासन ही एक सशक्त नारी की पहचान है।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी खुलकर अपने विचार साझा किए और नशे के कारण समाज एवं परिवारों में होने वाले दुष्परिणामों पर अपने अनुभव रखे। छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली बन गया। सक्रिय सहभागिता निभाने वाली छात्राओं को सजग इंडिया की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या समीरा देवली, समन्वयक सुमन सागर विद्यालय की शिक्षिकाओं सहित 500 से अधिक छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!