धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 6 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

कृषि विभाग 2026 और 2036 के बीच 2,036 सुगंधित पौधे लगाएगा और उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। 91,000 किसान हैं और 22,750 हेक्टेयर क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। सब्सिडी 80% प्रति हेक्टेयर है और 1 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र के लिए सब्सिडी कम हो जाएगी।

उत्तराखंड कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग के ढांचे का पुनर्गठन, महिला प्रधान कारागार रक्षक के 2 पद, महिला कारागार रक्षक के 22 पद, अपर महानिरीक्षक कारागार का 1 पद, रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर का 1 पद, वैयक्तिक सहायक का एक 1 सृजित।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1872 मकानों के निर्माण के लिए राज्य सरकार 27 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

दूरदर्शन पर वीडियो के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध होगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए मान्य, जिसके लिए कुल 8 पद स्वीकृत, लागत 10.56 लाख रुपए।

SC के आदेश के बाद कैबिनेट ने यह भी तय किया कि 2010 के ऐसे सभी शिक्षक जिनका TET नहीं हुआ है, उनके लिए शिक्षा विभाग पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।

अंतरजातीय दिव्यांगजन से विवाह करने पर अनुदान राशि में वृद्धि की गई है। 25 हजार रुपए के स्थान पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!