धराली रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरा दिन, एयरफोर्स ने मोर्चा संभाला, 273 लोगों को लाया गया हर्षिल

उत्तरकाशी जिले के धराली में आई प्राकृतिक आपदा का आज तीसरा दिन है. धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सेना और आईटीबीपी के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है. दूसरे दिन रेस्क्यू में मौसम बाधा बना रहा तो टूटी सड़कों ने राहत टीमों को ग्राउंड जीरो पर पहुंचने में बाधा डाली. इसके बाद हेली सेवा की मदद ली गयी. धराली आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. बुधवार तक धराली आपदा में फंसे 274 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था. इनमें 13 घायल भी शामिल हैं. इसके साथ ही आज गुरुवार को 65 पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया गया है. इससे पहले सीएम धामी बुधवार को खुद आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल पहुंचे. उन्होंने ग्राउंड जीरो पर स्थिति को देखा. आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना. बुधवार को ही उत्तराखंड के चार सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें आपदा का अपडेट दिया. पीएम मोदी ने सांसदों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

सचिव, आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 274 लोगों को गंगोत्री एवं आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है. सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं.

 

• गुजरात – 131

 

• महाराष्ट्र – 123

 

• मध्य प्रदेश – 21

 

• उत्तर प्रदेश – 12

 

• राजस्थान – 6

 

• दिल्ली – 7

 

• असम – 5

 

• कर्नाटक – 5

 

• तेलंगाना – 3

 

• पंजाब – 1

इन सभी यात्रियों को हर्षिल से उत्तरकाशी एवं देहरादून लाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. इसके अतिरिक्त, आज तक 135 लोगों को सुरक्षित रूप से हर्षिल से बाहर निकाला गया, जिसमें से:

 

• 100 लोगों को उत्तरकाशी पहुंचाया गया है

 

• 35 लोगों को देहरादून सुरक्षित भेजा गया है

 

इस प्रकार कुल 135 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है. 274 लोगों को हर्षिल में सुरक्षित रखते हुए आगे की यात्रा हेतु तैयार किया जा रहा है.

 

राज्य सरकार, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF एवं अन्य सभी एजेंसियां पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू एवं राहत कार्यों में जुटी हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने हेतु लगातार निर्देशित कर रहे हैं.

हर्षिल से रेस्क्यू किए गए 35 व्यक्तियों को एयरफोर्स के चिनूक द्वारा देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है. यहां से इन लोगों को पुलिस उनके गंन्तव्यों की ओर रवाना कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!