कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जे.एम.एस. राणा, यूसर्क की पूर्व निदेशक प्रो. अनीता रावत, तथा ओहो रेडियो के संस्थापक आर.जे. काव्य के करकमलों से हुआ। शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मंच बना ‘धरोहर फेस्ट’
संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “धरोहर फेस्ट न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का मंच है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपरा को संजोने का भी माध्यम है।” उन्होंने विद्यार्थियों को फेस्ट के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) जे.एम.एस. राणा ने कहा कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत, लगन और सकारात्मक सोच ही युवाओं को आगे बढ़ाती है।” उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर प्रयास और टीमवर्क की भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी।
प्रो. अनीता रावत ने कहा कि “धरोहर जैसे सांस्कृतिक फेस्ट युवाओं में अपनी परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।”
वहीं, आर.जे. काव्य ने कहा कि “हर युवा के भीतर एक अनोखी ऊर्जा होती है, बस उसे सही दिशा देना ही जीवन की असली कला है।”
फूड स्टॉल से लेकर म्यूजिकल नाइट तक — चार दिनों तक छाएगा उत्सव का रंग
चार दिवसीय ‘धरोहर फेस्ट 2025’ में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिल रहा है, जिनमें शामिल हैं —
🎶 सिंगिंग, डांस, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी और स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स।
आने वाले दिनों में सांस्कृतिक संध्या (Cultural Evening) का भी आयोजन होगा, जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को सुरमयी बनाएंगे। साथ ही, म्यूजिकल बैंड पर छात्र-छात्राएँ झूमते नजर आएंगे।
संस्थान के प्रमुख जनों की रही विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के
-
मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजय जोशी,
-
निदेशक श्री केदार सिंह अधिकारी,
-
प्रशासनिक अधिकारी कर्नल (से.नि.) जे.एस. नेगी,
-
उत्तराखंड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (से.नि.) मेजर ललित सामंत,
-
सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य श्रीमती चेतना गौतम,
-
सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. आर.एन. सिंह,
तथा अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।













Leave a Reply