देहरादून, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओम प्रकाश फर्सवान (से.नि.) ने जानकारी दी है कि देहरादून जिले में रहने वाले सशस्त्र सेनाओं के हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिकों तथा सैनिक विधवाओं को वर्ष 2025-2026 के गृहकर (House Tax) में छूट के लिए आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।













Leave a Reply