Uttarakhand News: बिना लाइसेंस चल रहे Dog Care Centre पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, DM के आदेश पर सील

देहरादून,  जिले में बिना लाइसेंस चल रहे डॉग केयर सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी के बीच Dehradun प्रशासन ने आज शिमला बाईपास स्थित अवैध ‘Bdamash Dog Boarding House’ को सील कर दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर की गई।

शहर में कुत्तों द्वारा काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए DM ने सभी बिना लाइसेंस संचालित Pet Shop और Dog Care Centre पर सख्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।


DM के आदेश पर SDM कुमकुम जोशी की टीम की कार्रवाई

SDM कुमकुम जोशी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने शिमला बाईपास स्थित अवैध रूप से संचालित डॉग केयर सेंटर पर छापा मारा और बिना किसी दस्तावेज़ के संचालन के कारण सेंटर को सील कर दिया।

जांच टीम द्वारा मौके पर पाया गया:

  • तीन मंजिला भवन में डॉग बोर्डिंग का बैनर लगा था
  • बिना वैध लाइसेंस के व्यावसायिक रूप से Pet Boarding चल रही थी
  • कुल 10 जानवर—कुत्ते और बिल्लियाँ—मौजूद थे, जिन्हें NGO को सौंपा जाएगा
  • सेंटर में जानवरों को रखने की उचित व्यवस्था नहीं थी
  • स्टाफ ने टीम को सहयोग नहीं किया और घर में घुसने से रोका

जांच टीम को क्या मिला?

पहली मंजिल:

कोई जानवर नहीं मिला।

दूसरी मंजिल:

  • दो Persian Cats घूमते मिली
  • बालकनी में 7-8 पक्षी पाए गए
  • बालकनी को तारबाड़ से बंद किया गया था

तीसरी मंजिल:

  • चार कुत्ते एक कमरे में बंद मिले
  • इनमें से एक Golden Retriever और एक Pitbull था
  • दो व्यक्ति वेल्डिंग कार्य करते मिले, जिन्होंने किसी भी सहयोग से इनकार किया

DM ने दिए जिलेभर में अभियान चलाने के निर्देश

जिलाधिकारी सविन बंसल ने साफ कहा कि:

  • जनपद में बिना लाइसेंस चल रही सभी Pet Shops, Dog Care Centres और Boarding Houses पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
  • प्रतिबंधित नस्लों के कुत्तों पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी
  • जिला स्तरीय कमेटी लगातार छापेमारी करेगी

देहरादून में बढ़ते Dog Bite Cases और अवैध Pet Care Centres की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। आने वाले दिनों में जिलेभर में ऐसे गैर-कानूनी केंद्रों पर लगातार कार्रवाई चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!