नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा का चयन चेन्नई तमिलनाडु में होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल के सदस्य के रूप में हुआ है। वह पांच से नौ नवंबर तक होने वाली 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में एशिया के 25 देशों के महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कुमाऊं विवि में वुड बॉल, ड्रॉप रोबॉल, मिनी गोल्फ, सेपकटाकरा, पेंचक सिलाट और क्वांकिडो जैसे कई नए खेलों की शुरुआत की। इन खेलों में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर विवि की टीम के खिलाड़ियों ने कई पदक प्राप्त किए। एक कुशल खिलाड़ी के रूप में डॉ. शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेटबॉल में भारत का प्रतिनिधित्व किया और थाईलैंड में आयोजित मास्टर्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रो. नागेंद्र शर्मा की अगुवाई में कुमाऊं विवि ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर 42 स्वर्ण सहित कुल 178 पदक प्राप्त किए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन, राष्ट्रीय शिक्षा 2020 के अनुरूप खेल पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. शर्मा कई खेलों की एसोसिएशन में पदाधिकारी रह चुके हैं।
Leave a Reply