हल्द्वानी। स्मार्ट मीटर लगाते ही लोगों का तीन गुना बिल आने लगा। गुस्साए लोगों ने तिकोनिया स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय में पहुंचकर अधिशासी अभियंता का घेराव कर दिया। वार्ड 57 व 58 की महिलाओं ने कहा कि पिछले माह 900 तो इस बार 2900 रुपये बिल आने लगा है। इसी तरह जिसका 3500 रुपये बिल आता था तो अब 9000 रुपये आ गया है।
मंगलवार को वार्ड-57 व 58 की महिलाएं पार्षद मनोज जोशी व रूक्मणी बिष्ट के साथ ऊर्जा निगम कार्यालय में पहुंची। यहां उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार को स्मार्ट मीटर में बढ़कर आ रहे बिल की समस्या गिनाई। इस संबंध में पार्षद मनोज जोशी ने कहा यदि इन उपभोक्ताओं की परेशानी को दूर नहीं किया जाएगा तो स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा। जबकि मोबाइल में बिल व मेनुअल बिल दोनों अलग आ रहे हैं। अगर यह व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों की होगी।
वहीं, महिलाओं ने विरोध करते हुए स्मार्ट मीटर हटाने को कहा इसपर अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने लोगो को आश्वासन दिया कि चेक मीटर के माध्यम से बिलों को चेक करवाया जाएगा। वहीं फोन में मैसेज के माध्यम से आने वाले बिल व मैनुअल बिल एक से आने पर आगे से ध्यान देने की बात कही। साथ ही आगे से हर माह बिल समय से भेजने की बात कही है।
इस दौरान अनीता पाल, चंदा साहनी, मनीष साहू, तुलसी, लक्ष्मी सैनी, प्रीति सक्सेना, सुनीता माहेश्वरी, गायत्री देवी, राज देवी, अमर सिंह, प्रियांशु आदि लौग मौजूद रहे
Leave a Reply