यहां हाथी ने जंगल में दंपत्ति को बेहरमी से पीट पीट कर मार डाला

जौलीग्रांट में हाथी का आतंक देखने को मिल रहा है. जंगल गए दंपति को हाथी ने पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

हाथी ने जंगल गए दंपति को पटक-पटककर मारा

घटना बुधवार शाम की है. जानकारी के अनुसार राकेश पंवार (70) अपनी पत्नी सुशीला (65) के साथ लकड़ी लेने के लिए थानो वन रेंज के जंगल में गए थे. अचानक हाथी ने उनपर हमला कर दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.

गांव की अन्य महिलाओं ने शवों को जब जंगल में देखा तो हड़कंप मचा गया. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!