जनपद मुख्यालय में तैनात एक महिला पीआरडी कर्मी ने सरकारी विभाग के एक अधिकारी पर छेड़खानी, अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की।
वहीं अधिकारी ने भी उक्त महिलाकर्मी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है।
मंगलवार शाम को एक महिला पीआरडी कर्मी ने कोतवाली पहुंचकर सरकारी विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी।
अधिकारी ने भी सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई आरोप लगाए
महिला कर्मी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ युवा कल्याण कार्यालय किसी सामान के वितरण से जुड़ा कार्य निपटाने गई थी। आरोप है कि जैसे ही उसने अपनी बात रखी एक अधिकारी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और कपड़े फाड़ दिए। अधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।
महिला कर्मी ने बताया कि शोर मचाने पर अन्य पीआरडी जवान मौके पर पहुंचे जिसके बाद अधिकारी वहां से फरार हो गया।
उक्त अधिकारी पर पूर्व में हरिद्वार में भी इसी तरह के आरोप लग चुके हैं। महिला ने यह भी कहा कि उक्त अधिकारी मानसिक प्रताड़ना और धमकियों के जरिये उन्हें दबाव में रखने की कोशिश करता है। उक्त अधिकारी से जब उनका पक्ष लेनादे चाहा तो उनका फोन बंद आया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि सरकारी विभाग के अधिकारी की ओर से भी महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में शिकायत दी है। दोनों पक्षों के शिकायती पत्रों पर जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी













Leave a Reply