पहले रद्द हुआ नामांकन, फिर कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी, अब सीता मनवाल ने पास की पब्लिक की अग्निपरीक्षा

टिहरी जिले के धनौल्टी विधानसभा की भुत्सी जिला पंचायत सीट वार्ड नंबर 10 की इस पंचायत चुनाव में खूब चर्चा रही. पहले इस सीट से चुनाव लड़ रही कैंडिडेट सीता देवी मनवाल का नॉमिनेशन कैंसिल हुआ. जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी. जहां से उन्हें राहत मिली. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक उनके नॉमिनेशन का मामला पहुंचा. जहां से भी उन्हें राहत मिली. अब पंचायत चुनाव के परिणाम में भी सीता देवी मनवाल ने जीत हासिल की है.

 

सीता देवी मनवाल ने न्यायालय की अग्निपरीक्षा के बाद अब जनता की अग्निपरीक्षा भी पास की है. जनता की अग्निपरीक्षा में सीता देवी मनवाल को 4596 मत प्राप्त हुए. भाजपा समर्थित सरिता नकोटी को 4351 मत प्राप्त हुए. सीता मनवाल ने यह जीत 245 मतों से दर्ज की. सीता देवी मनवाल की यह जीत शायद उत्तराखंड के इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सबसे संघर्षमई जीत है

बताते चलें कि इस सीट पर सीता मनवाल के नामंकन को रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा रद्द किये जाने के फैसले के बाद सरिता नकोटी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया था. रिटर्निंग अधिकारी के इस फैसले के खिलाफ सीता मनवाल ने नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. न्यायालय ने रिटर्निंग अधिकारी के फैसले को पलटकर निर्वाचन आयोग को सीता मनवाल को चुनाव चिन्ह आवंटन करने के निर्देश दिये. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने सीता मनवाल को चुनाव चिन्ह आंवटित कर सरिता नकोटी के निर्विरोध चुने जाने के फैसले को रद्द किया. इसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता नकोटी ने हाईकोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की.

जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीमकोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को यथावत रखा. आखिरकार इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरिता नकोटी व सीता मनवाल को चुनाव मैदान में उतरना पड़ा. जिसमें सीता मनवाल ने जीत दर्ज की है. जिला पंचायत की भुत्सी सीट पर भाजपा ने अपनी उम्मीदवार सरिता नकोटी के लिए व कांग्रेस ने निर्दलीय प्रत्याशी सीता मनवाल के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी. जिसमें सीता मनवाल ने जीत दर्ज की है. सीता देवी ने इस जीत को संविधान, न्यायपालिका और जनता की संयुक्त जीत बताया है. सीता देवी का यह संघर्ष अब अनेक महिलाओं और जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा बन गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!