उत्तराखंड में प्यार का अनोखा मामला सामने आया है. कनाडा की रहने वाली युवती को उत्तराखंड का युवक इस कदर भाया कि वो उससे शादी करने के लिए विदेश से रामनगर पहुंच गई. युवती के पीछे-पीछे उसके परिजन भी रामनगर पहुंच गए. मामला पुलिस के पास तक पहुंचा, लेकिन युवती अपने घर जाने को तैयार नहीं थी. आखिर में युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर युवक से मंदिर में शादी की जानकारी का मुताबिक, दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. तीन सालों से दोनों इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से बात कर रहे थे. धीरे-धीरे दोस्ती गहरी हो गई और बात प्यार तक पहुंच गई. इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को युवती अपने परिजनों की अनुमति लेकर कनाडा से भारत पहुंची.
युवती सबसे पहले हैदराबाद में अपने चाचा के यहां पहुंची, लेकिन रात को चाचा के यहां से कहीं चली गई. बता दें कि युवती परिवार मूल रूप से हैदराबाद की ही रहने वाली है, लेकिन कई साल पहले उसका परिवार कनाडा में शिफ्ट हो गया था और उन्होंने वहीं की नागरिकता ले ली थी.
युवती सबसे पहले हैदराबाद में अपने चाचा के यहां पहुंची, लेकिन रात को चाचा के यहां से कहीं चली गई. बता दें कि युवती परिवार मूल रूप से हैदराबाद की ही रहने वाली है, लेकिन कई साल पहले उसका परिवार कनाडा में शिफ्ट हो गया था और उन्होंने वहीं की नागरिकता ले ली थी.
चाचा के घर से इस तरह युवती के अचानक गायब होने पर सब परेशान हो गए. चाचा ने हैदराबाद में ही भतीजी की गुमशुदगी दर्ज कराई. इसी बीच लड़की के माता-पिता भी कनाडा से हैदराबाद पहुंच गए. हैदराबाद पुलिस ने युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की तो वो नैनीताल जिले के रामनगर में मिली. मोबाइल लोकेशन के आधार पर हैदराबाद पुलिस और युवती के परिजन रामनगर पहुंचे.
रामनगर पुलिस से संपर्क कर युवती की तलाश की गई. पुलिस ने युवती की खोज निकाला. इसके बाद युवती और युवक को थाने बुलाया गया, जहां परिजनों ने युवती को काफी समझाया और साथ चलने का कहा, लेकिन युवती किसी भी कीमत पर परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी. युवती का कहना था कि वो अपने प्रेमी से ही शादी करेगी. इस दौरान थाने में काफी हंगामा भी हुआ. आखिर में युवती के परिजन हार मानकर वापस चले गए. इसके बाद युवती ने मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.
Leave a Reply