जंगली जानवरों के हमलों से दहशत में भीमताल, ग्रामीणों ने वन विभाग को घेरा

भीमताल | 

भीमताल विधानसभा क्षेत्र में जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों और लगातार हो रहे नुकसान से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में मुख्य वन संरक्षक एवं प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में जंगली जानवरों से हो रही जनहानि और फसल नुकसान पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की।

हरीश पनेरु ने बताया कि भीमताल विधानसभा के ओखलकाण्डा, धारी, रामगढ़ सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बाघ, भालू और अन्य वन्य जीवों के हमलों से न केवल किसानों की आजीविका प्रभावित हो रही है, बल्कि कई परिवार खेती छोड़ने और पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धानाचूली क्षेत्र के क्वैदल ग्राम सभा में बाघ और भालू की सक्रियता के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। हालात इतने भयावह हैं कि स्कूली बच्चे तक स्कूल जाने से डर रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए वन संरक्षक कुमाऊं मंडल ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा और कार्यालय परिसर में हंगामा हुआ, तो मुख्य वन संरक्षक अपनी शासकीय बैठक छोड़कर स्वयं ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

इस धरना-प्रदर्शन में ग्राम प्रधान किरन देवी, गोविंद बिष्ट, हरिश्चंद्र आर्य, धन सिंह, बालम सिंह, खिमा देवी, हिमानी बिष्ट, जयंती देवी, रोहित बिष्ट, मीना आर्या, चंदन बिष्ट, आनंद सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!